Cg General Knowledge | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

Cg General Knowledge -नमस्कार मित्रो यहाँ पर हम छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान दे रहे है जो की छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान और छत्तीसगढ़ में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत अधिक उपयोगी है

Table of Contents

Cg General Knowledge | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ का निर्माण

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 जिलो से किया गया था इस प्रकार से स्थापना के अनुसार छत्तीसगढ़ भारत का 26 वां राज्य बना

छत्तीसगढ़ की राजधानी

छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के साथ इसकी राजधानी रायपुर को बनाया गया था पर अब छत्तीसगढ़ की राजधानी नया रायपुर अटल नगर है

छत्तीसगढ़ का पृथक मानचित्र

छत्तीसगढ़ का पृथक मानचित्र 1905 में बंगाल विभाजन के समय खींचा गया था वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मानचित्र का आकार हिप्पोकेम्पस अर्थात समुद्री घोड़े के समान है

छत्तीसगढ़ का हाई कोर्ट

छत्तीसगढ़ राज्य का हाई कोर्ट बोदरी नगर पंचायत बिलासपुर में है छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का स्थापना के अनुसार देश में 19 वां स्थान है हाई कोर्ट किसी भी राज्य की सबसे बड़ी विधिक संस्था होती है

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी

छत्तीसगढ़ राज्य का हाई कोर्ट बिलासपुर में है जिसके कारण बिलासपुर में छत्तीसगढ़ को न्यायधानी के नाम से भी जाना जाता है

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी

बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर है बिलासपुर को छत्तीसगढ़ की संस्कार धानी भी कहा जाता है

छत्तीसगढ़ का मात्रु राज्य

छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश से बना है इसलिए छत्तीसगढ़ का मात्रु राज्य मध्य प्रदेश है छत्तीसगढ़ 1956 से 1 नवम्बर 2000 तक कुल 44 साल मध्य प्रदेश का हिस्सा रहा है

9 वीं पंचवर्षीय योजना

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को 9 वीं पंचवर्षीय योजना के समय हुआ था पंचवर्षीय योजना बनाना योजना आयोग का काम है वर्तमान में योजना आयोग नहीं है इसकी जगह निति आयोग काम करती है

राज्य सभा की सीट

राज्य सभा को स्थायी या उच्च सदन कहा जाता है छत्तीसगढ़ से राज्य सभा की 5 सीट है राज्य सभा का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है

लोकसभा की सीट

छत्तीसगढ़ से लोकसभा की 11 सीट है लोकसभा को निम्न सदन या लोक सदन के नाम से भी जाना जाता है लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है

छत्तीसगढ़ का निर्माण

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 जिलो से किया गया था इस प्रकार से स्थापना के अनुसार छत्तीसगढ़ भारत का 26 वां राज्य बना

बिलासपुर रेल जोन

छत्तीसगढ़ का रेल जोन बिलासपुर में है स्थापना के अनुसार यह भारत का 16 वां रेल जोन है बिलासपुर रेल जोन की स्थापना 2003 में हुई थी यह भारत का सबसे अधिक आय देने वाला रेल जोन है

विधान सभा की सीट

छत्तीसगढ़ से विधान सभा की 90 सीट है विधान सभा अस्थायी सदन है और इसका कार्यकाल पांच वर्ष का होता है इसका चुनाव प्रत्यक्ष प्रकार का होता है

शासकीय मुद्रणालय

छत्तीसगढ़ राज्य का शासकीय मुद्रणालय राजनांदगांव में है यहाँ पर सरकारी दस्तावेजो की छपाई की जाती है

ब्रेल प्रेस

छत्तीसगढ़ की पहली ब्रेल प्रेस तिफरा बिलासपुर में है ब्रेल लिपि की खोज लूइस ब्रेल ने अन्ध्जनो के लिए की थी जिससे की वे पढ़ लिख सके

छत्तीसगढ़ में कितने जिले है

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 33 जिले है छत्तीसगढ़ का पहला जिला रायपुर और छत्तीसगढ़ का अंतिम बनने वाला जिला शक्ति है

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तहसील

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तहसील पोड़ी उपरोड़ा है यह कोरबा जिले में है

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विकास खंड

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विकास खंड बिल्हा है इसे दो भागो में बांटा गया है उत्तरी बिल्हा और दक्षिणी बिल्हा यह बिलासपुर जिले में है

धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा भी कहा जाता है यहाँ अनेको प्रकार का धान होता है जिसमे से दुबराज , एच एम् टी , स्वर्णा , दंतेश्वरी , चन्द्रहासिनी कुछ प्रमुख धान के प्रकार है

छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल

छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल 135191 वर्ग किलोमीटर है जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य भारत में 9 वें स्थान पर आता है छत्तीसगढ़ राज्य का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का 4.11% है जबकि मध्य प्रदेश के क्षेत्रफल का 30.47% है

भारत का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला राज्य

भारत का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला राज्य राजस्थान है

छत्तीसगढ़ का नृजातीय म्यूजियम

छत्तीसगढ़ का एक मात्र नृजातीय म्यूजियम जगदलपुर बस्तर में है इसकी स्थापना 1972 में एन्थ्रोपोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया ने की थी

संभाग

छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय इसमें तीन संभाग थे जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पांच संभाग है जो इस प्रकार से है

  • रायपुर
  • बिलासपुर
  • बस्तर
  • सरगुजा
  • दुर्ग

जिला

छत्तीसगढ़ का निर्माण मध्य प्रदेश के 16 जिलो से किया गया था जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 33 जिले है

विकास खंड

छत्तीसगढ़ में कुल 146 विकास खंड है

नगर  निगम

छत्तीसगढ़ के निर्माण के समय इसमें 10 नागा निगम थे जबकि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 14 नगर निगम है

जिला पंचायत

छत्तीसगढ़ में जिलो की संख्या 33 है जबकि जिला पंचायत की संख्या 27 है

ग्राम पंचायत

छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत की संख्या 11664 है यह आंकडा वर्ष 2011 के अनुसार है क्योकि अभी 2021 का आंकडा प्रकाशित नहीं हुआ है

जनपद पंचायत

छत्तीसगढ़ में 146 जनपद पंचायत है

इन्हें भी पढ़ें 

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ के संभाग

छत्तीसगढ़ की जनजातियो के देवी देवता

Leave a Comment