KYA HAI ECONOMIC GROWTH ECONOMIC DEVELOPMENT आर्थिक संवृद्धि आर्थिक विकास
ECONOMIC GROWTH ECONOMIC DEVELOPMENT
ECONOMIC GROWTH ECONOMIC DEVELOPMENT आर्थिक संवृद्धि आर्थिक विकास
इस भाग ECONOMIC GROWTH ECONOMIC DEVELOPMENT में आर्थिक संवृद्धि, आर्थिक विकास, मानव विकास सूचकांक (HDI), विश्व खुशहाली रिपोर्ट, GGP से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं
आर्थिक संवृद्धि (ECONOMIC GROWTH)
- किसी देश में किसी निश्चित समय के अन्दर होने वाली आय के अनुसार आर्थिक संवृद्धि मानी जाती है
- सामान्य रूप से केसी देश के GDP, GNP तथा प्रति व्यक्ति आय के अनुसार आर्थिक संवृद्धि का अधिक या कम होना निर्धारित किया जाता है
आर्थिक विकास (ECONOMIC DEVELOPMENT)
- किसी देश में जब आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य, पोषण, जीवन प्रत्याशा (LIFE EXPECTANCY), प्रति व्यक्ति उपभोग के अनुसार निर्धारित होता है
- इसे मानव विकास भी कहा जाता है
- नोट – अर्थशास्त्री प्रो. अमर्त्य सेन ने इसे “अधिकारिता की क्षमता” कहा है जिसका अर्थ जीवन, पोषण तथा आत्मसम्मान की स्वतंत्रता है
मानव विकास सूचकांक (HUMAN DEVELOPMENT INDEX) HDI
- HDI का उपयोग देशों में मानव के विकास के डेटा को ज्ञात करने में होता है
- HDI की रिपोर्ट 3 तथ्यों पर आधारित होती है
- शिक्षा या ज्ञान (EDUCATION OR KNOWLEDGE)
- जन्म के समय जीवन प्रत्याशा (LIFE EXPECTANCY)
- प्रति व्यक्ति आय तथा क्रयशक्ति
GGP (GLOBAL GENDER GAP REPORT)
- GGP 4 क्षेत्रों में GENDER GAP का परीक्षण करता है
- आर्थिक भागीदारी और अवसर (Economic Participation and Opportunity)
- शैक्षणिक उपलब्धिया (Educational Attainment)
- स्वास्थ्य एवं उत्तर जीविता (Health and Survival)
- राजनीतिक सशक्तिकरण (Political Empowerment)
विश्व खुशहाली रिपोर्ट (WORLD HAPPINESS REPORT)
- संयुक्त राष्ट्र संघ का एक निकाय (BODY) “SUSTAINABLE DEVELOPMENT SOLUTION NETWORK” के द्वारा
- प्रारंभ –2012
- इसमें 6 कारकों(FACTORS)के आधार पर रिपोर्ट दी जाती है-
- प्रतिव्यक्ति GDP (क्रय शक्ति)
- स्वस्थ जीवन प्रत्याशा
- उदारता (GENEROSITY)
- सामाजिक सहयोग
- भ्रष्टाचार का बोध
- जीवन विकल्पों के चयन की स्वतंत्रता
Multiple Choice Questions (MCQ)
प्रश्न – किसी देश में एक निश्चित समय में होने वाली आय के अनुसार उस देश में क्या वृद्धि होती है
(A) आर्थिक संवृद्धि (ECONOMIC GROWTH)
(B) आर्थिक विकास (ECONOMIC DEVELOPMENT)
(C) A तथा B
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answerउत्तर – (A) आर्थिक संवृद्धि (ECONOMIC GROWTH)
प्रश्न – किसने आर्थिक विकास को “अधिकारिता की क्षमता” कहा था
(A) विलियम जोर्ज
(B) वाई डल डी ला
(C) महबूब उल हक़
(D) प्रो. अमर्त्य सेन
Show Answerउत्तर – (D) प्रो. अमर्त्य सेन
प्रश्न – किसने आर्थिक विकास को “गरीबी के विरुद्ध लड़ाई” कहा था
(A) विलियम जोर्ज
(B) वाई डल डी ला
(C) महबूब उल हक़
(D) प्रो. अमर्त्य सेन
Show Answer उत्तर – (C) महबूब उल हक़
*प्रश्न – मानव विकास सूचकांक (HDI) REPORT 2021-22 के अनुसार प्रथम स्थान पर कौन सा देश है
(A) NORWAY
(B) SWITZERLAND
(C) INDIA
(D) NIGER
Show Answerउत्तर – (B) SWITZERLAND
प्रश्न – मानव विकास सूचकांक (HDI) का सबसे उच्च मान क्या होता है
(A) 100
(B) 10
(C) 1.0
(D) 5.0
Show Answerउत्तर – (C) 1.0
Click Next Page to Read More…