Cg Gk In Hindi – यहाँ पर छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान दिया गया है जो की छत्तीसगढ़ के आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाएगा साथ ही साथ इसमें छत्तीसगढ़ में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – CGPSC PRE, CGPSC MAINS, CG VYAPAM , RI , PATWARI , CG POLICE CONSTABLE, CG POLICE SUB INSPECTOR, CG TET , शिक्षक भर्ती परीक्षा , assistant professor exam आदि में पूछे गए प्रश्नों को भी जोड़ा गया है
यहाँ पर टॉपिक के अनुसार छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान और क्विज साथ में दिया गया है जिसमे की आप सामान्य ज्ञान पढ़ भी सकते है और फिर क्विज के माध्यम में आप अपने सामान्य ज्ञान को टेस्ट भी कर सकते है
Cg Gk In Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान
यहाँ पर छत्तीसगढ़ के सामान्य परिचय से सम्बंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है इसमें ऐसे प्रश्नों को भी जोड़ा गया है जो की अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है जैसे – छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को हुआ था छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी नया रायपुर है , छत्तीसगढ़ राज्य का पृथक मानचित्र 1905 में खींचा गया था जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ के मानचित्र का आकार हिप्पोकेम्पस अर्थात समुद्री घोड़े के समान है, छत्तीसगढ़ का एक मात्र नृजातीय म्यूजियम जगदलपुर बस्तर में है
नियमित अपडेट के लिए हमारा वाट्स एप्प और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें |
JOIN WHATS APP GROUP | CLICK HERE TO JOIN |
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE TO JOIN |
1. छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कब हुआ
(A) 1 नवम्बर 2000
(B) 2 नवम्बर 2000
(C) 3 नवम्बर 2000
(D) 4 नवम्बर 2000
2. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी कहाँ है
(A) रायपुर
(B) नया रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) अटलधाम
3. छत्तीसगढ़ राज्य का हाई कोर्ट कहाँ है ?
(A) रायपुर
(B) नया रायपुर
(C) बिलासपुर
(D) अटलधाम
4. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की स्थापना कब हुई
(A) 1 नवम्बर 2000
(B) 2 नवम्बर 2000
(C) 15 नवम्बर 2000
(D) 23 नवम्बर 2000
5. बिलासपुर हाई कोर्ट की स्थापना कब हुई
(A) 1 नवम्बर 2000
(B) 2 नवम्बर 2000
(C) 15 नवम्बर 2000
(D) 23 नवम्बर 2000
5. छत्तीसगढ़ का पृथक मानचित्र कब खींचा गया
(A) 1903
(B) 1904
(C) 1905
(D) 1906
6. छत्तीगसढ़ का निर्माण मध्य प्रदेश के कितनी जिलो से हुआ
(A) 13
(B) 14
(C) 16
(D) 22
7. छत्तीसगढ़ का एक मात्र नृजातीय म्यूजियम कहाँ है ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) कोरबा
(D) जगदलपुर
8. छत्तीसगढ़ के मानचित्र का आकार कैसा है
(A) डालफिन
(B) व्हेल
(C) हिप्पोकेम्पस
(D) हिप्पोपोटामास
9. छत्तीसगढ़ में कितनी जिले है
(A) 31
(B) 33
(C) 33
(D) 36
10. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विकास खंड कौन सा है
(A) मस्तुरी
(B) सीपत
(C) पोड़ी उपरोड़ा
(D) बिल्हा
11. छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा तहसील कौन सा है
(A) मस्तुरी
(B) सीपत
(C) पोड़ी उपरोड़ा
(D) बिल्हा
12. छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किस अधिनियम से हुआ है
(A) मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1998
(B) मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1999
(C) मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000
(D) मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2001
13. एशिया का सबसे बड़ा हाई कोर्ट परिसर कहाँ का है
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) दिल्ली
इन्हें भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय
छत्तीसगढ़ के संभाग
छत्तीसगढ़ के स्थानीय निकाय
छत्तीसगढ़ का मंत्रिमडल
छत्तीसगढ़ पंचायती राज
छत्तीसगढ़ पंचायती राज समिति
पंचायती राज 73 वां संविधान संशोधन
छत्तीसगढ़ में प्रथम
छत्तीसगढ़ की प्रमुख उपाधि
छत्तीसगढ़ में शिक्षा