Geography Article Introduction to Geography भूगोल का परिचय
Geography Article Introduction to Geography भूगोल का परिचय
- भूगोल एक ऐसा स्वतंत्र विषय है, जिसके द्वारा ब्रह्माण्ड(UNIVERSE), सौर मंडल (SOLAR SYSTEM), विश्व (WORLD), , महाद्वीप (CONTINENT),देश (COUNTRY) , नदी, पहाड़, मिट्टी आदि का अध्ययन किया जाता है
Table of Content
भूगोल का प्रारंभ तथा नामकरण
STUDY OF GEOGRAPHY भूगोल का अध्ययन
CONCEPT OF GEOGRAPHY भूगोल की अवधारणा
Introduction To Geography भूगोल का परिचय Multiple Choice Question (MCQ)
भूगोल का प्रारंभ तथा नामकरण
- सबसे पहले यूनानियों ने भूगोल के विषय में जानकारी दी, भूगोल का नामकरण किया तथा उसे एक निश्चित स्वरूप दिया
- हिकेटियस (HIKETIUS) ने सबसे पहले अपनी पुस्तक जस पीरियोडस (JAZZ PERIODS) में भौगोलिक तत्वों (GEOGRAPHICAL ELEMENTS) को क्रमबद्ध किया
STUDY OF GEOGRAPHY भूगोल का अध्ययन
- भूगोल को एक विषय की मान्यता 19 वीं शताब्दी में मिली
- भूगोल का अध्ययन 20 वीं शताब्दी में प्रारंभ हुआ था
CONCEPT OF GEOGRAPHY भूगोल की अवधारणा
संभववाद (PROSPECTISM)
- मनुष्य अपने अनुसार पर्यावरण तथा प्रकृति के द्वारा दी गयी सुविधाओं में परिवर्तन करके उसे अपने अनुसार उपयोग कर सकता है
- समर्थक – फ्रेबे , वाइडल-डी-ला
निश्चयवाद (DETERMINISM)
- मनुष्य के कार्य प्रकृति निर्धारित करती है, मनुष्य के द्वारा पर्यावरण में परिवर्तन करने की संभावनाएं बहुत कम होती हैं
- समर्थक – रिटल, हटिंगटन, रैटजेल (इन्हें नवीन निश्चयवाद का संस्थापक कहा जाता है )
विभिन्न भूगोल के जनक | भूगोल के पिता | bhugol ke janak | bhugol ka janak | geography ke janak
भूगोल के जनक |
हिकेटियस |
व्यवस्थित भूगोल के जनक तथा GEOGRAPHICA शब्द का प्रथम प्रयोग |
इरेटोस्थानीज |
भौतिक भूगोल का जनक |
पोलिडोनियम |
गणितीय भूगोल के जनक |
थेल्स तथा एनेक्सीमीन्डर |
सांस्कृतिक भूगोल के जनक |
कार्ल ओ सावर |
विश्व मानचित्र के निर्माता |
एनेक्सीमीन्डर |
विश्व ग्लोब के निर्माता |
मार्टिन बैहम |
आधुनिक भूगोल के जनक |
कार्ल रिटर |
Introduction To Geography भूगोल का परिचय Multiple Choice Question (MCQ)
प्रश्न – सबसे पहले किसने भुगोल के विषय में जानकारी दी तथा यह भूगोल का नामकरण करके उसे एक निश्चित स्वरूप दिया
(A) इटेलियन
(B) यूनानी
(C) जापानी
(D) रशियन
Show Answer उत्तर – (B) यूनानी
प्रश्न – Jazz Periods पुस्तक किसने लिखी
(A) हिकेटियस
(B) इरेटोस्थनीज
(C) पोलिडोनियम
(D) कार्ल ओ सावर
Show Answer उत्तर – (A) हिकेटियस
प्रश्न – भूगोल को एक स्वतंत्र विषय के रूप में मान्यता कौन सी शताब्दी में मिली
(A) 17 वीं
(B) 18 वीं
(C) 19 वीं
(D) 20 वीं
Show Answer उत्तर – (C) 19 वीं
प्रश्न – फ्रेबे भूगोल की कौन सी अवधारणा के समर्थक थे
(A) संभववाद
(B) निश्चयवाद
(C) अल्पसंभावनावाद
(D) उत्पत्तिवाद
Show Answer उत्तर – (A) संभववाद
प्रश्न – वाइडल डी ला भूगोल की कौन सी अवधारणा के समर्थक थे
(A) संभववाद
(B) निश्चयवाद
(C) अल्पसंभावनावाद
(D) उत्पत्तिवाद
Show Answer उत्तर – (A) संभववाद
प्रश्न – रिटल तथा रेटजेल भूगोल की कौन सी अवधारणा के समर्थक थे
(A) संभववाद
(B) निश्चयवाद
(C) अल्पसंभावनावाद
(D) उत्पत्तिवाद
Show Answer उत्तर – (B) निश्चयवाद
Pages: 1 2