Printer Kya Hai Printer क्या है? Printer के प्रकार उपयोग कार्य परिभाषा और इतिहास

Printer Test Multiple Choice Question - MCQ.

प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिये आपके पास 50 सेकंड का समय होगा।

Note : इस टेस्ट को तैयार करने में पूर्ण सावधानी रखी गई है। फिर भी अगर कोई गलती होती है तो कमेंटबॉक्स में हमे इससे अवगत कराएं।

Time's Up
score:

Your Quiz Result

Total Questions:
Attempt:
Correct:
Wrong:
Your Score:
Percentage:
Note : इस टेस्ट से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।
सरकारी जॉब की सूचना टेस्ट स्टडी मटेरियल तुरंत पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करे।
CLICK TO JOIN AND FOLLOW WHAT'S APP CHANNEL
CLICK TO JOIN TELEGRAM CHANNEL

Printer Kya Hai Printer क्या है? Printer के प्रकार उपयोग कार्य परिभाषा और इतिहासPrinter Kya Hai

Printer Kya Hai

Click Here To Play Quiz

 

 

इस Post में Printer को सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है तथा Printer Kya Hai Printer क्या है? Printer के प्रकार उपयोग कार्य परिभाषा और इतिहास को समझाते हुए प्रिंटर की तकनीक जैसे Impact Printing तथा Non Impact Printing के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रिंटर जैसे Daisy Wheel, Dot Matrix, Drum, Chain, Band, Laser, Inkjet, Photo Printer, Multi Functional Printer, Portable Printer, 3D Printer, 4D Printer, 5D Printer तथा Printing Speed के लिए उपयोग होने वाली Unit की जानकारी दी गई है

Printer क्या है? (What is Printer) | printer definition computer

  • प्रिंटर आउटपुट डिवाइस हैं जो कंप्यूटर से प्राप्त सूचना को कागज़ पर प्रिंट करता है
  • प्रिंटर एक ऐसा आउटपुट डिवाइस है जो SOFTCOPY को HARDCOPY में परिवर्तित कर देता है

प्रिंटर का इतिहास(History of Printer)

  • प्रथम इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटर जापानी कंपनी Epson ने 1968 में बनाया जिसका नाम EP-101 था
  • 1984 में कम कीमत के Laser Jet प्रिंटर HP ने बनाए
  • 2010 तक 3D प्रिटिंग का विकास हुआ

प्रिंटर के प्रकार (Types of Printer)

TYPES OF PRINTER
TYPES OF PRINTER
PRINTER
IMPACT NON IMPACT
CHARACTER PRINTER PAGE PRINTER
1. DAISY WHEEL PRINTER 1. LASER PRINTER
2. DOT MATRIX PRINTER 2. INKJET PRINTER
LINE PRINTER 3. THERMAL PRINTER
1. DRUM PRINTER 4. PHOTO PRINTER
2. CHAIN PRINTER 5. MULTI FUNCTIONAL PRINTER
3. BAND PRINTER 6. PORTABLE PRINTER

IMPACT PRINTER

  • ऐसे प्रिंटर जो प्रिंटिंग प्रिंट हेड (Hammer) तथा रिबन का प्रयोग करते हैं
  • ऐसे प्रिंटर प्रिंट हेड के द्वारा पेपर में अपना Impact (प्रभाव) छोड़ते हैं
  • इस तकनीक में प्रिंट हेड रिबन से होता हुआ कागज़ पर टकराता है, जिससे प्रिंटिंग होती है
  • इनसे ठोस मुद्रा (Solid Font) प्रिंट होते हैं
  • इनकी प्रिंटिंग तकनीक टाइपराईटर की तरह होती है

Impact Printer के उदाहरण (Example of Impact Printer)

  1. DAISY WHEEL PRINTER
  2. DOT MATRIX PRINTER
  3. DRUM PRINTER
  4. CHAIN PRINTER
  5. BAND PRINTER
डेज़ी व्हील प्रिंटर (DAISY WHEEL PRINTER)
  • यह इम्पैक्ट प्रिंटर है (टाइप राइटर के समान)
  • इसका आविष्कार 1969 में Diablo Data System में David S. Lee ने किया
  • इसमें एक व्हील पर कई Spoke लगे होते हैं
  • Spoke पर अक्षर या चिन्ह छपे होते हैं
  • व्हील तेजी से घूमता है तथा प्राप्त आदेश के अनुसार सही Spoke के सामने आने पर वह रिबन से टकराकर प्रिंटिंग करता है
  • इसे Letter Quality Printer कहा जाता है
  • यह एक बार में एक Character प्रिंट करता है इसलिए इसे कैरेक्टर प्रिंटर भी कहा जाता है
Daisy Wheel Printer
Daisy Wheel Printer
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (DOT MATRIX PRINTER) | dot matrix printer in hindi
  • यह इम्पैक्ट प्रिंटर है
  • इसे Impact Matrix Printer भी कहा जाता है
  • इन प्रिंटर के हेड में पिन लगी होती है जिनके इंक रिबन पर टकराने से प्रिंटिंग होती है
  • इनकी प्रिंटिंग डॉट में होती है , इन्हें ड्राफ्ट क्वालिटी प्रिंटर कहा जाता है
  • एक बार में एक कॉलम के पिन निकलकर रिबन से टकराते है,जिससे एक बार में एक कॉलम प्रिंट होता है
  • यह प्रिंटर एक कैरेक्टर को कई भागों में प्रिंटर करता है
  • डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर में निम्न क्वालिटी के चित्र डॉट के द्वारा प्रिंट कर सकते हैं
  • इस प्रिंटर को NLQ (Near Letter Quality) भी कहा जाता है
  • dot matrix printer images
Dot Matrix Printer
Dot Matrix Printer

लाइन प्रिंटर (Line Printer)

  • ऐसे प्रिंटर जो एक बार में एक लाइन प्रिंट करते हैं
  1. DRUM PRINTER
  2. CHAIN PRINTER
  3. BAND PRINTER
DRUM PRINTER
  • ऐसे प्रिंटर में तेज गति से घुमने वाला एक ड्रम होता है
  • ड्रम की सतह पर कई बैंड बने होते है
  • प्रत्येक बैंड पर अक्षरों का समूह होता है
  • ड्रम के घुमने पर बैंड के अक्षर सामने आने पर हथौड़े (Hammer) से टकराकर प्रिंटिंग होती है
  • एक घूर्णन (Round) पूर्ण होने पर एक लाइन प्रिंट होती है
Drum Printer
Drum Printer
चेन प्रिंटर (CHAIN PRINTER)
  • ऐसे प्रिंटर में तेज गति से घुमने वाली एक चेन (Chain) होती है, जिसे प्रिंट चेन (Print Chain) कहते हैं
  • चेन में कई कड़ी (Link) होते हैं
  • प्रत्येक कड़ी (Link) में एक अक्षर फॉण्ट (Character Font) होता है
  • प्रत्येक प्रिंट होनी वाली स्थिति (Position) पर हैमर लगे होते है,जिससे टकराकर रिबन से माध्यम से एक लाइन प्रिंट होती है
बैंड प्रिंटर(BAND PRINTER)
  • ऐसे प्रिंटर चेन प्रिंटर की तरह कार्य करते हैं
  • इसमे चेन (Chain) के स्थान पर स्टील का बैंड (Steel Band) लगा होता है
  • जिसमे हैमर के द्वारा टकराकर रिबन के माध्यम से लाइन प्रिंट की जाती है

NON-IMPACT PRINTER | Non impact printer kaun sa hai

  • ऐसे प्रिंटर प्रिंट हेड के द्वारा इम्पैक्ट तकनीक का प्रयोग नहीं होता है
  • ऐसे प्रिंटर जो प्रिंटिंग के लिए Ink, Heat या Powder का प्रयोग करते हैं
  • इनसे अलग-अलग आकार के चित्र तथा अक्षर (Character) प्रिंट किये जा सकते हैं
लेज़र प्रिंटर (LASER PRINTER)
  • यह नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर है
  • इस प्रिंटर की तकनीक फोटोकॉपी मशीन से मिलती है
  • यह प्रिंटर प्रिंटिंग के लिए Cartridge (Toner) का उपयोग करते है, जिसके अन्दर सूखी स्याही (Ink Powder) होता है
  • यह XeroGraphic प्रिंटिंग प्रक्रिया का उपयोग करते हैं
  • कलर लेज़र प्रिंटर में 4 अलग-अलग ड्रम होते हैं
  • कलर लेज़र प्रिंटर में 4 अलग-अलग Cartridge होती हैं ( toner cartridge )
  • Black, Cyan, Magenta And Yellow
  • laser printer image
Laser Printer
Laser Printer
INKJET PRINTER
  • इस प्रिंटर में Liquid Ink का प्रयोग करके पेपर में प्रिंटिंग की जाती है
  • Liquid Ink को कंप्यूटर से प्राप्त आदेश के अनुसार कई नोज़ल्स (Nozzles) के द्वारा पेपर में गिराया जाता है
  • Liquid Ink पेपर में गिरकर सूख जाती है जिससे प्रिंटिंग होती है
  • इंकजेट प्रिंटर में में प्रयोग होने वाली 2 प्रमुख तकनीक
  1. Thermal Inkjet
  2. Piezo Ink Print Head
Inkjet Printer
Inkjet Printer
THERMAL PRINTER 
  • ऐसे प्रिंटर जो थर्मल (Heat) के द्वारा प्रिंटिंग करते हैं
  • सामान्यतः थर्मल प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं
  1. DIRECT THERMAL PRINTER (Inkless Printer)
  2. THERMAL TRANSFER PRINTER
Thermal Printer
Thermal Printer
DIRECT THERMAL PRINTER | portable ink free printer | inkless portable printer | wireless printer portable
  • ऐसे प्रिंटर जो थर्मल प्रिंटर डिजिटल प्रिंटिंग प्रोसेस के द्वारा प्रिंटिंग करते हैं
  • प्रिंटिंग के लिए विशेष प्रकार के हीटिंग कोटेड थर्मोक्रोमिक पेपर (Heating Coated Thermochromic Paper) का प्रयोग किया जाता है, जिसे थर्मल पेपर भी कहा जाता है
  • पेपर का जो भाग थर्मल प्रिंट हेड से होकर जाता है वहां की कोटिंग Heat के द्वारा Black हो जाती है
THERMAL TRANSFER PRINTER
  • ऐसे प्रिंटर जो Direct Thermal Printer की तरह Heat Print Head का प्रयोग करते हैं
  • इनमें Heat Sensitive Paper में Heat Sensitive Ribbon के माध्यम से प्रिंटिंग की जाती है
THERMAL PRINTER की विशेषता
  • छोटे तथा हल्के
  • कम बिजली खपत (Power Consumption)करने वाले
  • Portable
  • Point of Sale में उपयोगी होते हैं
PHOTO PRINTER
  • यह कलर प्रिंटर होते हैं
  • इनका उपयोग फोटो क्वालिटी पेपर में प्रिंटिंग के लिए किया जाता है
  • इन प्रिटर में काफी अधिक संख्या में नोज़ल्स होते हैं, जिससे अच्छी क्वालिटी में प्रिंटिंग की जा सके
PORTABLE PRINTER | wireless mini portable printer
  • यह छोटे तथा कम वजन वाले प्रिंटर होते हैं
  • यह आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए जा सकते हैं
Portable Printer
Portable Printer
MULTIFUNCTIONAL PRINTER
  • इन्हें ALL IN ONE PRINTER भी कहा जाता है
  • ऐसे प्रिंटर मशीन में सामान्यतः Printing, Fax तथा Scanning / Photocopy की सुविधा भी होती है
  • इनमें इंकजेट या लेज़र तकनीक का प्रयोग होता है
  • वर्तमान में यह घरों तथा ऑफिस में अधिक उपयोग किये जाते हैं
Multi Functional Printer
Multi Functional Printer
गोल्फ बॉल प्रिंटर (GOLF BALL PRINTER)
  • ऐसे प्रिंटर जो गोल्फ बॉल पर चित्र या अक्षर (Logo & Character) प्रिंट करते हैं
  • वर्तमान में गोल्फ बॉल प्रिंटर के लिए UV LED Ink Jet Printing का प्रयोग किया जा रहा है
Golf Ball Printer
Golf Ball Printer
3D PRINTER | who invented 3d printer
  • ऐसे प्रिंटर जो 3 Dimension में प्रिंटिंग कर सकते हैं
  • यह प्रिंटर प्रिंटिंग के माध्यम से एक ऑब्जेक्ट बनाते हैं
  • यह ऑब्जेक्ट कई लेयर्स में बनाया जाता है
  • 3D प्रिंटर का विकास 1984 “CHUCK HULLके द्वारा प्रारम्भ हुआ
  • Stratiप्रथम 3D प्रिंटेड इलेक्ट्रिक कार है जिसे Local Motors (America) (2014)
  • इसे 13 सितम्बर 2014 को प्रस्तुत किया गया
3D Printer
3D Printer
4D PRINTER
  • ऐसे प्रिंटर 3D प्रिंटिंग की तकनीक पर ही कार्य करते हैं
  • इन प्रिंटर में USE होने वाला मटेरियल विशेष प्रकार का होता है, जो स्थिति के अनुसार अपने आकार या अवस्था को परिवर्तित कर लेता है
4D PRINTER के उपयोग
  • ARCHITECTURE (PIPE)
  • BIO-MEDICAL
  • FABRICATION (CLOTH)
5D PRINTER
  • ऐसे प्रिंटर 3D प्रिंटर के अतिरिक्त 5 Dimension में प्रिंटर कर सकते हैं
  • यह एक मशीन के माध्यम किसी ऑब्जेक्ट के चारों ओर से प्रिंटिंग करते हैं
प्रिंटर स्पीड
  • CPS – CHARACTER PER SECOND
  • LPM – LINE PER MINUTE
  • PPM – PAGE PER MINUTE
  • IPM – IMAGE PER MINUTE
  • नोट – प्रिंटर की क्वालिटी DPI (Dot Per Inch) में नापी जाती है

Click Here To Play Quiz

 

 

Click Here To Go To Home Page and Get More Knowledge

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ Click करके Whats App Channel पर Follow Button को Select कर सकते हैं

Leave a Comment